-अयोध्या में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन : नारेबाजी करते हुए महिला अस्पताल से किया पैदल मार्च
अयोध्या। कोलकाता में एक महीने पहले डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद भी दोषियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर अयोध्या के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिला अस्पताल से जिला अस्पताल तक नारेबाजी करते हुए एक पैदल मार्च निकाला गया।
प्रदर्शन में शामिल महिला चिकित्सकों की अध्यक्ष डॉ सईदा रिजवी ने कहा कि यह घटना न केवल एक डॉक्टर के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं और तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता।
प्रदर्शन में भाग लेने वाले अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी घटना की कड़ी निंदा की और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर डॉक्टर अफरोज खान, डॉ डीआर भुवन, डॉ एसएम द्विवेदी, डॉ मीरा श्रीवास्तव, डॉ सोनी सिंह, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ रंजू बनौधा, इन व्हील क्लब की श्रीमती स्नेह लता के अलावा नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।