महंगाई व गिरती कानून व्यवस्था के कारण आमजन बेहाल : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में मिल्कीपुर तहसील परिसर में सपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील परिसर में पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित हुए धरने में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि महंगाई व गिरती कानून व्यवस्था के कारण आमजन का बुरा हाल है। बिजली, पेट्रोल- डीजल की बढ़ती दरें,मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर अत्यधिक भारी जुर्माना, सरकार ने छुट्टा जानवरों के के द्वारा मारे गए किसानों को सहायता ना देने का मुद्दा उठाया कहा कि सपा की सरकार आएगी तो मृतक किसानों के परिवारों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने समाजवादी पेंशन को बंद किया है उसे चालू कर दो हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। सपा के निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि सरकार ने डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर गरीबों की शिक्षा को महंगा किया है,बिजली की दरों के महंगा कर जनमानस को आर्थिक झटका दिया है,सरकार बदले की भावना से कार्य करते हुए वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आजम खान के ऊपर फर्जी मुकदमे करवा रही है उसे निरस्त करने की मांग की।कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर यादव व अध्यक्षता वेद प्रकाश यादव ने किया। धरने में प्रमुख रूप से इंद्रपाल यादव, सुनीता श्रीवास्तव, राम बहादुर यादव, माखन लाल यादव, रामकृपाल यादव, यदुनाथ यादव, अमित प्रसाद, संतोष सिंह, मूलराज यादव,अवधेश सिंह, प्रेम कांत यादव, अवधेश यादव, राम लहू यादव, रामतेज यादव, प्रधान मोहम्मद नियाज खान, मदन यादव, उमा शंकर पाल,अंसार खान,पंकज शुक्ला, मोहम्मद शहजाद खान, मुमताज अहमद, राम तीरथ रावत, मोहम्मद तौफीक गुड्डू,इसरार खान,लाल मोहम्मद,सरजू प्रसाद चौरसिया,शान मोहम्मद खान समेत सैकड़ों लोग धरने में मौजूद रहे। अंत में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya