कैंप में 170 मरीजों ने करवाई अपनी जांच
अयोध्या। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अयोध्या के तत्वाधान द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यकाम का प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि आईजी जोन अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता जी रहे। मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है इसी की भावना को देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पियूष सिंघल व सचिव अमित सिंघल ने बताया कि कैंसर वैन टीम हेड आनंद व अपोलो डॉक्टर लखनऊ से आए हुए डॉ. कमलेश वर्मा (ऑंकोलॉजी), डा. मानसी (गायनोलॉजिस्ट), अपोलो डॉक्टर नगमा (गायनोलॉजिस्ट), अपोलो डॉ वर्धा अरोड़ा (गायनोलॉजिस्ट), डॉ मनमीत सिंह (यूरोलॉजी), डॉ हिमांशु श्रीवास्तव (डेंटिस्ट) ने मरीजों की जांच की। कार्यक्रम में भवदीय ग्रुप के बच्चों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष पीयूष सिंघल ने बताया कि वैन में मरीजों के लिए मैमोग्राफी, ग्लूकोमीटर, सीए- 125, एंडोस्कोपी, एक्स -रे -मशीन, पीएसए, सीबीसी की जांच निशुल्क की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन इनकम टैक्स अधिवक्ता अनुज सिंघल द्वारा किया गया। सचिव अमित सिंघल जी द्वारा कैंसर वैन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वेन का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश जी द्वारा किया गया और मरीजों की जांच शुरू हुई साथ ही विधायक वेद जी ने भी अपनी वहां जांच कराई मारवाड़ी सभा के संरक्षक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजस्थान महिला मंडल टीम का पूरा सहयोग रहा कैंप में 170 मरीजों ने अपनी जांच करवाई कार्यक्रम में मंत्री अमित सिंघल आनंद सिंगल सजन अग्रवाल श्रीनिवास अग्रवाल आनंद अग्रवाल मुरलीधर अग्रवाल अरविंद अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल नितिन अग्रवाल विपिन सिंघल छोटू सिंघल आदि लोग मौजूद रहे।