-गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी बस,रुदौली कोतवाली के भेलसर में हुआ हादसा
अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर रुदौली कोतवाली के भेलसर क्षेत्र में गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस शनिवार की रात हादसे का शिकार हो गई। बस के अनियंत्रित होकर पलटने से एक यात्री की मौत हो गई,जबकि तीन दर्जन घायल हुए हैं। सात गंभीर घायल यात्रियों को मेडिकल कालेज दर्शननगर और छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का सीएचसी पर उपचार हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक-एक कर घायलों को बहार निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। हादसे में एक यात्री अमित शर्मा (28) पुत्र रामजी शर्मा निवासी असुरन चौराहा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर की मौत हुई है। हादसे के बाद काफी घायलों को सीएचसी भेजवाया गया,जबकि गंभीर घायल 6 रवींद्र शाह (54) निवासी अमही मिश्र थाना भोरे जिला गोपालगंज, बिहार और इनकी पत्नी बादामा देवी (51) तथा अलीगढ जिले के इगलास थाना क्षेत्र स्थित साथनी निवासी लक्ष्मण प्रसाद (38) व भोला (17) पुत्र पन्नालाल, इसी जिले के मोनिया थाना क्षेत्र स्थित मुन्नालाल (60) पुत्र उदयबोर और मुन्नीलाल (45) पुत्र बाबूलाल को जिला अस्पताल तथा 7 को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि गंभीर घायल होने के कारण सभी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
उधर घायल अमित कुमार सैनी (32) तथा नेहा चौरसिया (23) निवासीगण चेतियावास जनपद सिद्धार्थनगर,विकास चौहान (30) व बबीता देवी (28) निवासीगण कुर्मी पट्टी थाना बगौच जनपद देवरिया,गजेंद्र कुमार(20) निवासी अहिरौली दान थाना तरिया सुजान,कुशीनगर,मिथिलेश शुक्ला (55) निवासी सिखाता बिशनपुरा थाना जंगहा,गोरखपुर,नीतीश (20) निवासी रामनगर थाना रामधर जनपद लुधियाना,पंजाब,प्रमोद चौहान (40) व पत्नी तेजस्वी (38) निवासी फरकपुर थाना निचलौल,महाराजगंज,संध्या खरवार (22) निवासी मेहेरवा थाना मेहरवा जनपद सिवान,बिहार,राजेश गोंड निवासी फरेंदा थाना चौरा खास,कुशीनगर,साहिल राय (20) निवासी सुखवासी थाना रामकोला,कुशीनगर,विपिन चंद्र पांडे (26)निवासी विजलावड़ थाना बरहज,देवरिया,समीम खान (28)निवासी कादरी बाजार थाना शाहपुर,गोरखपुर,रजत तिवारी (19) निवासी विजलाबाद थाना बरहज,देवरिया,सोनी वर्मा (21) व सुहानी वर्मा (25) निवासी गायत्री पुरम थाना कसया,कुशीनगर,सुमित कुमार (24) निवासी मेहरवा थाना मेहरवा जनपद सिवान,बिहार,धन बहादुर थापा (32),इनकी पत्नी कृति पुनथापा (30),बेटा केविन (18) और वीनम (28) निवासीगण बागलूंग थाना खरबांग नेपाल का सीएचसी पर इलाज हुआ है।
रुदौली कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि लखनऊ हाइवे पर बीआर 28 पी 5076 चालक के झपकी आने के चलते रात्रि लगभग डेढ़ बजे भेलसर गांव के पास अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फुटब्रिज के पिलर से टकरा पलट गई।हादसे में एक यात्री की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा मामले की जाँच कराई जा रही है।