-बिस्तर पर मृत मिली दुल्हन, पंखे से लटका मिला दूल्हा
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। 24 वर्षीय दूल्हा प्रदीप का शव पंखे से लटका मिला, जबकि 22 वर्षीय दुल्हन शिवानी का शव बिस्तर पर पड़ा था।

विवाह के दौरान नवविवाहित जोड़े की फोटो
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि सहादतगंज के मुरावन टोला निवासी प्रदीप (26) पुत्र स्वर्गीय भग्गन की 7 मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया थाना खंडासा निवासी शिवानी (24) पुत्री मंतूराम के साथ शादी हुई थी और 8 मार्च को वह पत्नी को विदा कर बारात के साथ वापस घर आया था।
रविवार की शाम घर पर ही प्रीत भोज का आयोजन तय था। देर रात लगभग 11.30 बजे प्रदीप ने अपने बड़े भाई दीपक के साथ भोजन किया और फिर अपने कमरे में सोने के लिए गया था। सुहागरात के बाद रविवार सुबह प्रदीप उठकर बाहर नहीं निकला तो नव दंपति के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया,लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद अनहोनी की आशंका में परिजनों ने सुबह लगभग 7:30 बजे कमरे की खिड़की की जाली तोड़ भीतर झांका तो प्रदीप कमरे में छत के पंखे से सफेद गमछे के सहारे लटका दिखा। इसके बाद परिवार के लोग खिड़की का पल्ला तोड़ भीतर घुसे और प्रदीप को फंदे से उतारा,हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं उसकी पत्नी शिवानी बिस्तर पर पड़ी थी।
लोगों ने शिवानी को आवाज़ लगाई लेकिन कोई जवाब ना मिला तो हिला डुला कर देखा तब जाकर नव विवाहिता के भी मौत की जानकारी हुई । वैवाहिक समारोह की खुशियों के बीच हुई इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा। मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार का कहना है कि वह ही सुबह गाय का दूध दुहता था और जल्दी उठ जाता था। अचानक क्या हो गया? कुछ समझ में नहीं आ रहा।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मौका-मुआयना के साथ एफएसल टीम से जाँच पड़ताल कराई गई है। मौत की वजह की जानकारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।