अयोध्या। शनिवार को डीएम अनुज झा व एसएसपी शैलेश पांडे ने मंडल कारागार का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने कोविड को लेकर बंदियों की हकीकत जानी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने का निर्देश दिया।
बन्दी बैरक का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की भी बैठक हुई। कारागार अधीक्षक ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक व गंभीर बीमारी से ग्रसित बंदियों को 60 दिन के पैरोल पर छोड़ने के लिए बैठक हुई। कारागार में 29 बंदी 65 वर्ष से अधिक है व 5 बंदी गंभीर बीमारी से ग्रसित है।