The news is by your side.

डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

– जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह के संयुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार से फॉकिंग एवं एंटी लारवा स्प्रे वाहन एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया । संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया/डेंगू/ चिकनगुनिया/जेई) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले मे 1 मार्च से से लेकर 31 मार्च 2021 तक संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान माह मनाया जाएगा । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अधिकारियों को शपथ दिलाई दिमागी बुखार एवं को कोविड-19 को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे अपने आसपास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे हर बार सोच के लिए शौचालय का प्रयोग करेंगे बार-बार साबुन से हाथ धोएंगे घर के बाहर हमेशा मुंह और नाक को मास्क सकेंगे दूसरों से 2 गज की दूरी रखेंगे शपथ दिलाई अधिकारियों को । जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि या अभियान मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस अभियान को संचालित करने में में कहीं से भी कोई लापरवाही ना बरते। इस अभियान में प्रथम श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ परिवार कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास योजना आईसीडीएस पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग इस बार उद्यान विभाग को भी शामिल किया गया है इस अवसर पर नगर निगम को मलेरिया विभाग के समन्वय से साबित करते हुए नगर निगम के क्षेत्रों मैं एंटी लारवा का छिड़काव नालियों की साफ-सफाई प्रत्येक ग्राम जलभराव वाले स्थानों पर भी लारवा साइड दवा का छिड़काव व साफ सफाई कर्मियों द्वारा ग्राम में स्वास्थ्य विभाग से संबंध में स्थापित करते हुए फागिंग कराने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए पशुपालन विभाग सूअर पालकों की सूची बनाकर सूअर द्वारा फैलने वाली दिमागी बुखार के बारे में जागरूक करते हुए सूअर पालन के बारे साफ सफाई एवं कीटनाशक छिड़काव मच्छर रोधी जालिम ढकने हेतु प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए । आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक मकान पर क्षय रोग से संभावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे क्षय रोग के लक्षण 2 सप्ताह से अधिक की खांसी कम वजन होना बलगम में खून आने वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर इस व्यक्ति की संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर ब्लॉक मुख्यालय उपलब्ध कराएंगे घर घर भ्रमण के दौरान आशा के कार्यकर्ता के द्वारा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से छूटे शिशु व व्यक्तियों का पंजीकरण भी कर पंजीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। वाहनों द्वारा पूरे जनपद के शहरी इलाकों मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को संचारी रोगों के विषय मे जागरूक किया जाएगा। साथ ही नगर निगम द्वारा चयनित शहरी क्षेत्रों मे फोगिंग जनपद के जनौरा की मलिन बस्ती में नगर आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया वाहनों द्वारा पूरे जनपद के शहरी इलाकों मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को संचारी रोगों के विषय मे जागरूक किया जाएगा। साथ ही नगर निगम द्वारा चयनित शहरी क्षेत्रों मे फोगिंग द्य अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त सहयोग से पूरे माह वेक्टर जनित एवं संचारी रोगों से रोकथाम के लिए नालियों की साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फोगिंग किया जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय मोहन , वीबीडी नोडल दुष्यंत सिंह जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव , एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.अरविंद श्रीवास्तव, एवं मलेरिया विभाग फाइलेरिया विभाग एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण मौके पर मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.