-चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह व परार्मश ले सकते हैं लोग
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा आज कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का विकास भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस की द्वितीय लहर के कारण ओ0पी0डी0 अस्थायी रूप से रोक दिया गया है तथा सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर जिसमें राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शननगर, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व श्रीराम चिकित्सालय आदि के चिकित्सकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर जारी किये जा रहे है।
जिससे आम जनमानस इनसे स्वास्थ्य संबंधी सलाह/परार्मश ले सकते है। यह समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक निश्चित है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विकास भवन में कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसका मोबाइल नम्बर 7081670802 एवं 8881004894 है। इस पर भी कोविड संबंधी जानकारी दी जा सकती है। इस कार्य को नियमित अनुश्रवण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह एवं चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालयों के अधीक्षक से अपेक्षा की गयी है।
मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के जारी हुए नाम व मोबाइल नम्बर
-मेडिसीन विभाग-खासी, जुकाम, बुखार, डायबिटीज आदि मो0न0 9454561141, सर्जरी विभाग-आपरेशन संबंधी मो0न0 9454577158, बाल रोग विभाग-बच्चों से संबंधित बीमारी मो0न0 9454580797 स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग मो0न0 9454583739, अस्थि रोग विभाग-हड्डी एवं संबंधित बीमारी के लिए मो0न0 9454589352, ई0एन0टी0 विभाग-नाक, कान एवं गला संबंधित मो0न0 9454592191, नेत्र रोग विभाग-आंख से संबंधित मो0न0 9455400175, दंत रोग विभाग-दांत से संबंधित मो0न0 9455407376, मानसिक रोग विभाग-दिमाग से संबंधित मो0न0 9455407443, डर्माटोलॉजी विभाग-चर्म रोग एवं त्वचा से संबंधित मो0न0 9455411513, टीबी चेस्ट रोग विभाग मो0न0 9455412634 जिला महिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ परार्मशदाता/सर्जन डा0 आर0पी0 वर्मा मो0नं0 9415077115, पैथालाजिस्ट डा0 आशाराम मो0नं0 9450211829, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 प्रियंका जैन मो0नं0 8948815444, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 जोया वर्मा मो0नं0 8953939958, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 विकास अग्रवाल मो0नं0 9415766511, ई0एम0ओ0 डा0 सविता बांदिल मो0नं0 9936677999, फिजीशियन डा0 राम किशोर मो0नं0 9415188570, चेस्ट फिजीशियन डा0 आर0पी0 राय मो0नं0 9415628403, चेस्ट फिजीशियन डा0 सत्येन्द्र सिंह मो0नं0 7355448295, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 ए0के0 वर्मा मो0नं0 8318747413, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 ए0के0 पांडेय मो0नं0 9956797149, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 आशीष श्रीवास्तव मो0नं0 9890901774, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 गंगाराम मो0नं0 9415116591 है।
जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग विशेषज्ञ डा0 जी0सी0 पाठक मो0नं0 9415038454, सर्जन डा0 राकेश तिवारी मो0नं0 9412380551, सर्जन डा0 आर0सी0 गुप्ता मो0नं0 9415164025, सर्जन डा0 ए0के0 सिंह मो0नं0 9450213835, चर्मरोग विशेषज्ञ डा0 आर0बी0 वर्मा मो0नं0 9415076518, नेत्र सर्जन डा0 राजेश सिंह मो0नं0 9919437778, नेत्र सर्जन डा0 विपिन कुमार वर्मा मो0नं0 8318647110, नेत्र सर्जन डा0 विजय हरि आर्या मो0नं0 9140095203, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा0 एस0पी0 राय मो0नं0 9415039788, पैथालाजिस्ट डा0 फुजैल अंसारी मो0नं0 7275730909, पैथालाजिस्ट डा0 मो0 सादिक मो0नं0 9918306029 है। श्रीराम चिकित्सालय में डा0 विवेक राय बाल रोग विशेषज्ञ मो0न0 9884163892, डा0 सचिन राय बाल रोग विशेषज्ञ मो0न0 7838743639, डा0 देवेन्द्र कुमार सर्राफ नेत्र सर्जन मो0न0 9839445834, डा0 लक्ष्मण मिश्रा नेत्र सर्जन मो0न0 9415718337, डा0 आंचल गुप्ता नेत्र सर्जन मो0न0 8707383982, डा0 राकेश कुमार राय आर्थो सर्जन मो0न0 9389427279, डा0 आदित्य प्रकाश आर्थो सर्जन मो0न0 9793777244, डा0 उजैर अहमद अंसारी फिजीशियन मो0न0 9670010324, डा0 अनुपम मिश्रा चिकित्साधिकारी मो0न0 9450485886, डा0 एच0एन0 तिवारी चिकित्साधिकारी मो0न0 9450525418, डा0 मंजीत वर्मा चिकित्साधिकारी मो0न0 9651070007, डा0 इन्द्रभान विश्वकर्मा फीवर क्लीनिक चिकित्साधिकारी मो0न0 8960506100, डा0 मयंक पांडेय दंत शल्यक मो0न0 9415144799, डा0 दीप्ति शिखा दंत शल्यक मो0न0 8853320608 व डा0 मिथलेश भारती वरिष्ठ परामर्शदाता मो0न0 8318745626 से इलाज करा सकेंगे।