गरीब वृद्ध महिलाओं में साड़ी व बच्चों में मिठाईयां बांटी
अयोध्या। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने कन्नौज सांसद डिंपल यादव का जन्मदिवस बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के दाराबगंज निषाद बस्ती में मनाया । उन्होंने जन्मदिन पर गरीब वृद्ध महिलाओं में साड़ी व बच्चों में मिठाईयां बांटी।
इस मौके पर समरजीत ने कहा कि असहाय एवं गरीब महिलाओं के लिए संघर्षरत रहने वाली डिंपल यादव नारियों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करती रहती हैं। हम लोग जन्मदिन पर यह कामना करते हैं कि उनका भविष्य उज्जवल हो मंगलमय हो। कार्यक्रम में जनक लली, श्यामा देवी, कुसुम, लल्ला, बृज किशोरी, धनपता, फूलकली आदि मौजूद रहीं।