साकेत सदन में जीर्णोद्धार के कार्यों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-ऐतिहासिक धरोहर को सजोते हुए कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के दिये निर्देश

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने साकेत सदन में यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कराये जा रहे जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पूर्व से निर्मित ऐतिहासिक भवन में सुर्खी चूना से कराये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को ऐतिहासिक धरोहर को सजोते हुए कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिसर में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य लाइटों में 3000 केल्विन वाली वॉर्म लाइट का ही प्रयोग किया जाय। उन्होंने साकेत सदन की रिटेनिग वाल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रामायण कालीन आकृतियों के म्यूरल्स आदि के प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये तथा परिसर के पाथ-वे में  निर्धारित पैटर्न के अनुसार टाईलो में आकर्षक ग्रूव काटते हुये बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि साकेत सदन के जीर्णोद्धार का 48 फीसदी कार्य कर लिया गया है, शेष कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा।
अगले चरण में मण्डलायुक्त ने बंधा मार्ग पर सरयू नदी के दाये तट पर गुप्तारघाट व राजघाट के मध्य नये पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों पर पुनरोद्वार के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यू0पी0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को घाट के अलावा शेष बची जमीन पर वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिये तथा घाट के सौंदर्यीकरण के कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित 300 मीटर घाट की सीढ़ियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है। अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा गुप्तारघाट में कंपनी गार्डन के सामने गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण के तृतीय चरण के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का किया जा रहा उत्पीड़न : अवधेश प्रसाद

इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं के लिए बने आकृतियों की दीवालों में निर्धारित पैटर्न का अनुसरण करते हुए ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा लगाये जाने वाले पत्थरों में समुचित क्लैडिंग करते हुए फिनिशिंग के कार्यों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने आकर्षक छोटे पौधों के साथ ही परिसर में अमलतास,जकरंदा,आफ्रिकन ट्यूलिप तथा बाउण्ड्रीवाल के साथ साथ बोगनवेलिया के पौधे लगवाने के लिए कहा।

सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण के कार्यो के अन्तर्गत टायलेट ब्लाक, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर, राम सेतु, राम दरबार, रावण वध स्टैच्यू, हनुमान स्टैच्यू, जटायु स्टैच्यू, मेडिटेशन सेंटर, सीता कुटिया/पम्परूम, वशिष्ठ आश्रम, पार्किंग एरिया का विकास कार्य सहित अन्य कार्य कराये जाने है। वर्तमान में कार्य की प्रगति 45 फीसदी है जिसको मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा।

अगले चरण में मण्डलायुक्त ने यू0पी0 पी0सी0एल0 द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो का अवलोकन किया तथा सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता एवं अच्छी फिनिशिंग के साथ दीपोत्सव के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

अन्त में मण्डलायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ रेलवे सम्पार 108 ए0सी0 हलकारा का पुरवा व दर्शननगर रेलवे सम्पार के कार्यो का निरीक्षण कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनायी गयी जन सुविधाओं एवं फूडकोर्ट आदि के संचालन के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूपीपीसीएल एवं सेतु निगम के सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya