in ,

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन रामपथ के कार्यो का किया निरीक्षण

-चौड़ीकरण के जद में आने वाले पेड़ों की कटाई का लिया जायजा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा डी0एल0एम0 वन निगम के साथ निर्माणाधीन रामपथ के चल रहे कार्यो का सहादतगंज से लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी तक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सहादतगंज से सड़क चौड़ीकरण के जद में आने वाले पेड़ों की कटाई कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी पुराने पेड़ों की एक-एक कर अपने सम्मुख नपाई कराकर चेक किया और कहा कि जो भी पुराने पेड़ सड़क के मुख्य कैरेज-वे की जद में आने से बच रहे है उन्हें किसी भी दशा में न काटा जाय तथा उनको बचाने हेतु बेहतर से बेहतर उपाय किया जाय, क्योंकि एक पेड़ को विकसित करने में कई सालों लग जाते है, पेड़ों से सड़क की सुन्दरता और भव्य होगी। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान डी0एल0एम0 वन निगम से कहा कि प्रथम शिफ्ट में केवल वही पेड़ काटे जाय जो पेड़ स्पष्टता सड़क के मुख्य कैरेज-वे में आ रहे हो, शेष सभी पेड़ों को बाद में पुनः टीम द्वारा निरीक्षण कर यदि बहुत आवश्यक हो तभी काटे जाय। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर निकाला गया सम्मान मार्च

यूपी दिवस पर खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन