-सड़क किनारे खाली जगहों पर पेड़ लगाने का दिया निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को अयोध्या धाम में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । परिक्रमा मार्ग निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खाली जगहों पर पेड़ आदि लगाए जाए। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन विभिन्न कार्यो यथा सूरज कुण्ड का आदि का निरीक्षण किया तथा मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रकार हो कि वह सीधे न पड़ के प्रतिबिम्बित हो के पड़े जिससे कि रात्रि के समय अत्यंत मनोरम लगे।
गुप्तार घाट के निरीक्षण के दौरान शौचालयो में गंदगी होने पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समुचित रहे तथा साफ सफाई नियमित की जाए । टेढ़ी बाजार समीप निर्माणधीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का अवलोकन किया और उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में तथा उनकी फिनिशिंग का कार्य अत्यंत ही सावधानी के साथ बेहतर ढंग से की जाय। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल , कार्यदायी संस्थाओ के अधिशाषी अभियंता गण एवम सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।