अयोध्या। लॉक डाउन में परेशान व भूखे प्यासे और कड़ी धूप में महिलाओं व छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ दूसरे प्रदेशों से ट्रकों, बसों, मोटरसाइकिल व साइकिल से आने वाले प्रवासी कामगारों और पैदल चलने वालों को गुरुनानक एजुकेशनल सोसायटी व अन्य सामाजिक संगठन द्वारा प्रीति पाल सिंह पाली की अगुवाई में लखनऊ-गोरखपुर बाईपास पर भोजन, पानी, मास्क वितरित किया प्रतिपाल सिंह पाली ने बताया कि लाक डाउन के बाद से ही 49 दिनों से लगातार गुरुद्वारा दुखनिवारण से भोजन वाहन जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहा है उसी क्रम में गुरुवार को श्रमिकों के पलायन को देखते हुए गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी व अन्य संगठन द्वारा द्वारा हज़ारों व्यक्तियों के भोजन व पानी व मास्क की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने बताया कि जब तक दूसरे प्रदेशों के प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी रहेगा तब तक भोजन व पानी की सेवा निरंतर जारी रहेगी बाईपास पर भोजन व पानी वितरित करने वालों में उदया पब्लिक स्कूल के चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता शक्ति सिंह, जसवीर सिंह सेठी, विक्की छाबड़ा, मनमोहन सिंह, सुरजीत सिंह छाबड़ा, अमनदीप सिंह बीसी, गुरु चरण सिंह आदि मौजूद रहे।
8