प्राथमिक विद्यालय कोरखाना का मामला
अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग ने खसरा रूबैला के समूल उन्मूलन के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण का अभियान छेड़ रखा है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों को टीका लगा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय कोरखाना में गुरूवार को शिविर लगाकर 41 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। टीका लगने के आधा घंटे बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक विद्यालय कोरखाना में पढ़ रहे बच्चों को खसरा रूबैला का टीका लगाने एएनएम सविता तिवारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीता विश्वास गुरूवार को पहुंचीं उन्होंने प्राधानाध्यापिका उर्मिला और सहायक अध्यापिका सोनम शुक्ला की मौजूदगी में 41 बच्चों को टीका लगाया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान निशा श्रीवास्तव के पति मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। टीका लगने के आधा घण्टे के बाद कक्षा पांच के 12 वर्षीय तारिक, 12 वर्षीय यश व कक्षा दो के 10 वर्षीय असलम व 12 वर्षीय नजमा की हालत बिगड़ने लगी तो प्रधानाध्यापिका उर्मिला सहायक अध्यापिका सोनम शुक्ला व प्रधान पति मनोज श्रीवास्तव उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। इमरजेंसी कक्ष में मौजूद चिकित्सक ने बच्चों को देखा और उन्हें भर्ती कर लिया। समय पर इलाज हो जाने के बाद सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।