प्रमाण पत्र देकर पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
फैजाबाद। सविता समाज कल्याण समिति का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष रामनाथ शर्मा ने पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सविता समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करते हुए उसे दूर करने का संकल्प लिया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मं. गुरूचरन दास व संचालन रमाकांत शर्मा ने किया।
प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में नए पदाधिकारी चयनित हुए एवं समाज में चल रही गतिविधियों की चर्चा हुई सविता समाज के सभी सदस्य पदाधिकारियों की सहमति से श्री ठाकुर राम जानकी नाई पंचायती मंदिर दुराही कुआं अयोध्या महंत एवं सर्वहकार गुरु चरन दास को सविता समाज कल्याण समिति का राष्ट्रीय प्रचारक घोषित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने देवकाली धर्मशाला मंदिर पर हो रही गतिविधि की सच्चाई से अवगत कराया। राहुल सेन नंदवंशी ने भी अपना पक्ष रखा समाज हित के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे कोई कितना भी विरोध करें सच्चाई एवं सही के साथ हमेशा रहेंगे। इस मौके पर रामअवतार सेन, अमरनाथ शर्मा ,माता प्रसाद सेन, राजाराम सेन ,प्रहलाद सेन , राम नाथ शर्मा, आरबी .सेन ,सत नारायण सेन ,लालचंद शर्मा राजन दास, सुधीर ,हुकुमचंद, उत्तम सेन, भगवान ठाकुर उत्तम सेन अमरनाथ शर्मा जी राहुल सेन नंदवंशी ,अमित ठाकुर राम मूरत शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय लोग मौजूद रहे।