कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के ब्रह्म बाबा के पास उदया डायग्नोस्टिक सेंटर पर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा के परिजनों व डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। उदया डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच के लिए भीड़ होने के कारण भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ के छोटे भाई शुभम चौधरी ने अति विशिष्ट बनकर पहले जांच करवाने के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों पर दबाव डाला।
कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली नगर व पूराकलंदर पुलिस के साथ सीओ राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय का कहना है कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन यह सुनने में आया है कि विधायक के परिजन जांच कराने आए थे और अति विशिष्ट श्रेणी को लेकर पहले जांच करवाने के लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।