पत्रकार पर टूटा दुखों का पहाड़, अनुज वधू के बाद पत्नी का भी निधन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-क्षेत्र में शोक की लहर

रूदौली। तहसील अंतगर्त मवई विकास खंड क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू की पत्नी अनीता यादव की आकस्मिक मौत हो गई। अभी दो दिन पहले ही इनके भाई पंकज यादव की पत्नी का भी निधन हो चुका है। उसी के बाद से पत्रकार पप्पू यादव की पत्नी अनीता यादव की हालत भी बिगड़ गई थी जिन्हें परिजनों द्वारा बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास मवई थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गांव में किया गया।

पत्रकार पप्पू यादव की पत्नी अनीता यादव की मौत की खबर ने पत्रकारिता जगत सहित पूरे तहसील क्षेत्र सहित जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया। पत्रकार पप्पू यादव की पत्नी के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत सहित पूरे मवई व रूदौली क्षेत्र के लोगों में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। लोग इस घटना को काफी असहनीय और पीड़ादायक बताकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रूदौली सर्वजीत सिंह, मवई ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, समाजसेवी विनोद सिंह, समाजसेवी जगन्नाथ यादव, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राम प्रेस यादव, अश्वनी यादव, निर्मल शर्मा, दिनेश यादव (कार्यालय प्रभारी विधायक जनसहयोग), शिवनाथ यादव, अमरेंद्र कुमार पिंटू, सहित अन्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

उपजा ने प्रकट किया गहरा दुःख

-उपजा के संगठन मंत्री अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू की पत्नी के निधन पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, जेपी गुप्ता, जगदम्बा श्रीवास्तव, उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट, डॉ0 मो0 शब्बीर, अनिल कुमार मिश्रा, प्रह्लाद तिवारी, जितेंद्र कुमार यादव नीरज, राकेश कुमार यादव, विकास वीर यादव, प्रवेश पांडेय, विनोद मिश्रा, नितेश सिंह, आलम शेख, अमरेश कुमार यादव, सतीश यादव, डा0 संतराम यादव, शिव शंकर वर्मा, दिलीप कुमार यादव, अलीम कशिश, क़ाज़ी इबाद शकेब, अनिल कुमार मिश्र, आदित्य पाठक, अमरजीत सिंह, जय सिंह विश्वकर्मा, सैय्यद ताहिर रिजवी, आलोक कुमार, दीपांकर दीप, शुभम दुबे, अरुण कुमार यादव, शशिकांत मिश्रा, पवन कुमार, भैया अखिलेश यादव, प्रमोद शर्मा, रामजी गुप्ता, संतोष यादव, शारिक खां, मुज्तबा खां, राकेश यादव, रमेश यादव, बृजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, अबूबकर खान, फतेह खान, सुरजीत शर्मा, पुष्पराज रस्तोगी, अनवर जमाल प्रवीण चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के साथ साथ ईश्वर उनकी की पत्नी को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का किया जा रहा उत्पीड़न : अवधेश प्रसाद

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya