in

सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना

ब्यूरो। निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी चुनावी गतिविधि से 72 घंटे के लिये रोके जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री अयोध्या से शाम करीब सवा पांच बजे यहाँ पहुचे। उनका हेलीकाप्टर भवनियापुर के माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल मे बने हैलीपैड पर उतरा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का काफिला शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचा जहां योगी ने पूजा-अर्चना की। उसके बाद मंदिर परिसर में ही भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करने के बाद कल सुबह रवाना हो जायेंगे। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने अली-बजरंग बली संबंधी टिप्पणी पर गत सोमवार को योगी के किसी भी चुनावी गतिविधि में हिस्सा लेने पर 72 घंटे के लिये प्रतिबंध लगा दिया था।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या

आज से नहीं उड़ेगी जेट एयरलाइन