The news is by your side.

दंत परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्थापित क्यू-क्लब के अंतर्गत दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दंत परीक्षण शिविर में दांतो से संबंधित रोगों पर वीडियो दिखा कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के समन्वयक डॉ0 विनय कुमार मिश्र के निर्देशन में हुआ।
परीक्षण से पूर्व चिकित्सक डॉ0 विवेक वर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगों को दांत और मसूड़ों से संबंधित बीमारियों एवं उसके उपचार के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को दांत साफ करने की विधि भी बताया। जिसके कारण दांत और मसूड़ों की होने वाली समस्या से बचा जा सकता है। परीक्षण शिविर में डॉ0 गरिमा गौतम, डॉ0 अवधेश और डॉ0 विनय पाठक ने भी लोगों का दंत परीक्षण किया और परामर्श दिया। इस अवसर पर क्यू-क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 विनय मिश्रा ने बताया कि दातों की बीमारी से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका निदान समय से कर लेना चाहिए। डॉ0 मिश्र ने बताया कि इस परीक्षण शिविर में लगभग 50 प्रतिशत लोग दांतों में होने वाली कैविटी से ग्रसित हैं। 70 प्रतिशत ओरल हाइजीन की समस्या पाई गई है। 35 से 40 प्रतिशत लोगों में धूम्रपान आदि समस्याओं से ग्रसित पाए गये। 05 से 10 प्रतिशत लोगों में गंभीर मुखीय समस्याओं जैसे ल्यूकोप्लेकिया, ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस आदि से पीड़ित पाए गए है। इस शिविर में कुल 78 लोगों का दंत परीक्षण किया गया। इस दौरान पियर एजुकेटर सपना शर्मा, आलोक कुमार, निधि, भरत, वैभव, माधवेंद्र, विवेक, दीपक, पूनम, शुभांगी, आकाश तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.