मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना क्षेत्र के रमेशनगर बाजार में एक किशोर की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक के मामा मोहम्मद सहीन की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है।
कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित रमेश नगर बड़ी नहर पर बीते सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगी थी। मोहम्मद सद्दाम (17) बाजार में सामान खरीदने गया था, जहां ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। ट्रैक्टर चालक का नाम रामजियावन यादव बताया गया है, जो सराय हेमराज पूरे नेवाज का रहने वाला है। घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में किशोर की मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक रामजियावन के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल किशोर की इलाज दौरान मौत
25
previous post