in ,

गुप्तार घाट पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत पर प्राणघातक हमला

-हनुमत सदन के महंत मिथलेश नंदनी शरण, विमल कृष्ण सहित 3 अन्य नामजद

अयोध्या। थाना कैंट के गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सर्वराकार महंत चतर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा पर बीती रात घाट से आरती करके वापस आते समय करीब दर्जन भर हमलावरों ने प्राणघातक हमला करके मरणासन्न कर दिया। घायल मंहत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

हमले की घटना को मन्दिर पर कब्जेदारी की नजर से देखा जा रहा है। बता दे की गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर विगत कई वर्षों से विवाद चल रहा है। मन्दिर पर कब्जे को लेकर कई बार दोनो पक्षो द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया जा चुका है। ऐसी ही एक घटना के बाद मन्दिर में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाये गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को अपना कार्यक्रम तक निरस्त करना पड़ा था।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महंत ने कहा की मन्दिर पर कब्जेदारी को लेकर मुकदमा चल रहा है। उसी रंजिश को लेकर बीती रात जब वह गुप्तार घाट से सरयू आरती कर लगभग पौने दस बजे के करीब वह मन्दिर आ रहे थे तभी विमल कृष्ण चेला महंत कमलनयन दास,मिथलेश नंदनी शरण महंत हनुमत सदन लक्ष्मण घाट, कौशल किशोर शरण,राकेश,विजय व अन्य लोगो ने उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उनका बायां हाथ टूट गया है। उनका कहना है कि अयोध्या के कुछ भूमाफिया मठाधीसो ने उनके मन्दिर पर अवैध कब्जा करने के लिए विगत कई वर्षों से प्रयासरत है। जिनसे उन्हें बराबर जान का खतरा बना हुआ है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ऋतु आधारित फूलों से सजेंगे राममंदिर को जोड़ने वाले पथ

राम जी की कृपा से आई हूं अयोध्या : दीपिका चिखलिया