अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा के0एम0 शुगर मिल के पेराई सत्र-2019-20 विधिवत् पूजन, मंर्त्रोचार के साथ शुभाराम्भ किया गया। उक्त अवसर पर उस क्षेत्र के अनेकों किसान, सम्भ्रान्त व्यक्ति, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं उप जिलाधिकारी सोहावल आदि उपस्थित थे। शुगर मिल के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव कुमार राव ने दिया तथा बताया कि विगत वर्ष 1.25 लाख कुण्टल गन्ना का पेराई हुआ तथा इस क्षेत्र के गन्ना किसानों का भुगतान भी कर दिया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि गन्ना सम्बन्धी कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक महत्वपूर्ण कार्य है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा बिचौलिये मुक्त अपना गन्ना मूल्य प्राप्त कर सके, उनका समय से मील में गन्ना की तौल हो, उनका भुगतान हो तथा किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा विगत वर्ष की तुलना में ज्यादा से ज्यादा गन्ना की पेराई समय से करें, आम किसानो को और बेहतर सुविधा दें।
11