जनौस ने की घटना की कड़ी निन्दा
फैजाबाद । मसौधा ब्लाक के ग्राम सभा गंजा में तैनात दलित सफाई कर्मचारी उषा विद्यार्थी के ऊपर गंजा ग्राम के दबंग प्रधान केदारनाथ यादव व उसके भाई अमरनाथ यादव अपने और साथियों के साथ कार्य कर रही महिला सफाई के ऊपर जानलेवा हमला जाति सूचक गाली देते हुये कर दिया।विद्यालय पर अध्यापक और बच्चों के सामने बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से गला दवाया, वहां मौजूद कई लोगो के गुहार से और पुलिस के पहुचने के कारण दबंग प्रधान से जान बची।पीड़ित महिला पूराकलंदर थाने पहुंचकर पीड़िता थाने में तहरीर दिया लेकिन अभी तक आरोपी दबंग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही किये। जनवादी नौजवान सभा इस घटना की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि अगर पीड़ित को न्याय नही मिला तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे है दलित महिला सफाई कर्मी के ऊपर जानलेवा हमला बहुत ही घटिया कृत्य है आरोपी प्रधान के खिलाफ अगर कार्यवाही नही हुई तो संगठन आंदोलन करेगा, कल जनौस का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगा।