जीवों के प्रति प्रेम व सद्भभाव की पूरे क्षेत्र में की जा रही प्रसंसा
(जितेन्द्र यादव)
रुदौली। कहते है की करुणा का भाव यदि इंसान के ह्रदय मे उपजता है तो वह ईश्वर की असीम अनुकंपा से ही ।ऐसी ही करुणा और जीवों के प्रति प्रेम का जीवंत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े मृत्यु बन्दर के शव को विधि विधान से रुदौली के उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने दाह संस्कार कराकर इंसानियत की नई मिशाल पेश की ।उपजिलाधिकारी द्वारा इंसान के अलावा जीवों के प्रति प्रेम व सद्भभाव की पूरे क्षेत्र में प्रसंसा की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एन एच 28 पर स्थित भेलसर चैराहे पर राम नरेश होटल के सामने बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बन्दर की मौत हो गई ।बन्दर का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही पड़ा रहा ।जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी रुदौली टी पी वर्मा को सुबह जैसे ही मिली तो उनका करुणाशील हृदय द्रवित हो उठा उन्होंने बिना समय गंवाए तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर कपड़ा ,अगरबत्ती आदि समाग्री अपने मातहतों से मंगा कर विधि विधान से बन्दर के शव को नवीन मण्डी स्थल सराय पीर के बगल अंतिम संस्कार करवाया। इस अवसर स्टोनो सुशील राय भाजपा नेता वीरेंद्र शर्मा , सरवन दुबे शिवकुमार यादव ,सिंटू अमन यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।