पुलिस प्रशासन व राजस्व कर्मियों पर लगाया अरोप
फैजाबाद। दबंग भू-माफियाओं से तंग आकर सदर तहसील क्षेत्र के पठान टोलिया निवासि वृद्ध महिला अनारकली ने अपने दिव्यांग पति व बेटे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन शुरू कर दिया है।
पीड़िता ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से दबंग भू-माफियाओं ने उसके परिवार को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। उसका कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व राजस्व कर्मी अवैध धन वसूली करके उसके ही मोहल्ले के भू माफियाओं को खतौनी की भूमि पर बने हुए सैकड़ो वर्ष के मकान पर कब्जा करवाते जा रहे है। उसने अपने 80 वर्षीय दिव्यांग पति पंचम व 30 वर्षीय पुत्र अनिल जो 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है के साथ नरकीय जीवन से अच्छा है कि वह सपरिवार अपना जीवन ही समाप्त कर दे।
पीड़िता का कहना है कि मांझा जमथरा परिक्रमा मार्ग पर स्थित खतौनी की भूमि रकबा लगभग 12 विस्वा सडक़ के उत्तर तरफ की भूमि को इन्द्रजीत सिंह पुत्र फेरई सिंह ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। इसी सड़क के दक्षिण तरफ चहरदीवारी युक्त दो कमरे क्षेत्रफल लगभग साढ़े तीन विस्वा को शनि उर्फ कल्लू ने दबंगई व स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से पूरे भूमि पर कब्जा करके मकान का निर्माण करवा रहा है। उसका कहना है कि दीवानी न्यायालय फैजाबाद में मुकदमा विचाराधीन रहते हुए लगभग 16 लोग जो बाहुबली व दबंग भू माफिया है ने चैकी पुलिस व हल्का लेखपाल की मिलीभगत से अवैध धन की आंड में उसके 2 बीघा जमीन पर कब्जा करवा दिया है।