-
फिलेटली में आकर्षक डाक टिकट उपलब्ध
-
शनबीम स्कूल में हुआ फिलेटली सेमिनार
फैजाबाद। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत फिलेटली दिवस के अवसर पर शनबीम स्कूल में फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक जे. बी. दुर्गापाल ने छात्रों से मुखातिब होते हुए फिलेटली के बारे में बताते हुए कहा कि फिलेटली को किंग आफ हाबी – हाबी आफ किंग भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फैजाबाद प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प का काउंटर खुल गया है जिससे कोई भी अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा कर अपनी यादों में उसको संजो सकता है द्य साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के इस दुनिया में आज के पीढ़ी सोशल साईट को अधिक तरजीह दे रहे है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से जोड़ा जा सकता है द्य इस अवसर फिलेटली विषय पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमे दर्जनों छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चो को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट,पत्रों के प्रेषण, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, के साथ साथ खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से बताया द्य इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मेघा, प्रधानाचार्य स्वाती आचार्य सहित दर्जनों मौजूद रहे।