माकपा जिला कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
अयोध्या। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की जनमोर्चा सभागार में डा. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसका संचालन माकपा जिला सचिव के संचालन में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए माकपा नेता कामरेड मोहम्द इशहाक ने कहा कि पार्टी जनता के सवालों को लेकर स्थानीय मुद्दों को लेकर अभियान चलाकर आंदोलन किया जायेगा। माकपा जिला सचिव कामरेड माताबदल ने कहा कि पार्टी के सभी ब्रांचों को शक्रिय होना होगा,तभी पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन के दिन से पार्टी जनजागरण अभियान चलायेगी और आगामी 8 सितम्बर को पार्टी जिलाकमेटी की जनरल बाडी की महत्वपूर्ण बैठक तारुन ब्लाक में होगी। जिसमें प्रांतीय नेता भाग लेंगे। 22 सितम्बर को पार्टी का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमें पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड हीरालाल यादव शामिल होंगे। बैठक में कामरेड बाबूराम यादव,कामरेड अशोक यादव,कामरेड मायाराम वर्मा,कामरेड रेशमबानो, कामरेड मैनुउद्दीन,कामरेड सीताराम यादव,कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी आदि जिलाकमेटी सदस्य मौजूद रहे।