The news is by your side.

अयोध्या में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 42 पॉजटिव मरीज

जनपद का क्रिटिकल जोन बना यश पेपर मिल

अयोध्या। बुधवार को जनपद में कोरोना पॉजटिवों की आयी संख्या ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही दिन में सर्वाधिक 42 कोराना पॉजटिव पाए गए। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार को पीछे छोड़ते हुए यश पेपर मिल जिले का क्रिटिकल जोन बन गया है। बुधवार को यश पेपर मिल में 11 और संक्रमित मिलने के बाद मिल में संक्रमितों की तादाद 20 पहुंच गई है। एक दिन में संक्रमित मिलने का रिकार्ड 32 था,लेकिन बुधवार को यह रिकॉर्ड टूट गया और एक नया रिकॉर्ड बन गया। जनपद में एक ही दिन में सर्वाधिक 42 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना काल में जनपद के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र का रामपुर भगन बाजार क्रिटिकल जोन के रूप में उभरा था। एक ही दुकानदार परिवार के एक साथ 8 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद बाजार में कुल संक्रमितों की तादात 15 तक पहुंच गई थी। पूरा बाजार विकासखंड क्षेत्र के यश पेपर मिल ने रामपुरभग्न बाजार को पीछे छोड़ दिया है। यश पेपर मिल में कंपनी के प्रबंधक और उनकी पत्नी समेत तीन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को यश पेपर मिल के 11 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मिल में कुल संक्रमितों की तादाद 20 पहुंच गई है। मिल परिसर जिले का क्रिटिकल जोन बन गया है। देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि आज जिले को कुल 892 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 850 निगेटिव और 42 पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीज पूरा बाजार विकासखंड के यश पेपर मिल के 11, अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में पारा खान गुदड़ी बाजार व टेढ़ी बाजार के 1-1, बीकापुर ब्लॉक के सीताराम तिवारी का पुरवा,महावीर तिवारी का पुरवा, कोछा व नसीपुर मूसी के 1-1,मसौधा के पलिया शाहबदी के दो व टोनिया के एक, मया बाजार के रामपुर पुवारी के एक तथा तारुन के परसावां के दो व आगागंज के एक है। वही रुदौली ब्लाक क्षेत्र में पकड़िया गांव में दो, हरिहरपुर में एक, धमौरा में एक, नई पोखर में एक,हैरिंग्टनगंज के पलिया लोहानी, रामपुर जोहन व अछोरा में 1-1, सोहावल के लखौरी में 5 व मजनावा में एक, अमानीगंज के डूडी में तीन तथा प्रतापगढ़ जिले के मानपुर पट्टी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.