-
उपस्थित पंजिका में 15 अधिकारी मिले अनुपस्थित
-
86 शिकायतों में से 6 शिकायतों का तुरन्त निस्तारण
फैजाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, आयुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी मधुसूदन नागराज हुल्गी ने सुनी शिकायतें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 86 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का तुरन्त निस्तारण अधिकारियों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर वधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा है कि गरीब, मजदूर, कमजोर की शिकायतों व समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराकर अवगत कराया जाये ताकि उनका विश्वास शासन एवं प्रशासन पर बना रहें। उन्होने आगे कहा कि जो सक्षम है वो तो अपना कार्य करा लेते है उसे उतनी भाग-दौड़ भी नही पड़ती है, गरीब कमजोर की बात को धैर्यतापूर्वक सुने व शीघ्र निस्तारित करायें।
आयुक्त मनोज मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, लेखपाल तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये जन सामान्य से पूछा कि बाढ़ की स्थिति समाप्त हो गई है, किसी क्षेत्र में संक्रामक रोग, डायरिया, बुखार तथा जानवारों में खुरपका रोग हो रहा हो तो उसे मुझे बताए, जिलाधिकारी अथवा तहसील एवं ब्लाक के उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाए ताकि ऐसी बीमारियों के रोकथाम हेतु उचित समय से किये जा सके और पीड़ितों की उचित चिकित्सा कराई जाए। अयोध्या स्थित ढेठी बाजार के भवन सं0 16/2/23 में किराये पर उर्मिला देवी पत्नी ओमप्रकाश दास ने शिकायत की कि भवन स्वामी के कहने पर बिजली विभाग ने उनके घर कि विद्युत कनेक्शन को काट दिया है। इस शिकायत पर आयुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि एक स्टेप ऊपर जांच कराकर प्रकरण का निस्तारण करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि यदि ब्लाक, तहसील एवं थानों में तैनात अधिकारी प्रतिदिन जनता की शिकायतों को सुनकर उसका निस्तारण कराए तो सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें कम प्राप्त होगी। उक्त अधिकारियों द्वारा शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारित हनी कराई जा रही है जो खेदजनक है इसकी समीक्षा की जा रही है थाना पूरा कलन्दर के रामदयाल ने शिकायत प्रार्थना-पत्र दिया कि सहन में टू-मार्का नल रिबोर हो रहा है जिसे गिरजाशंकर, हरिशंकर व शिवशंकर कार्य होने नही दे रहे है पत्थर फंेककर बोरिंग करने वाले को भगा दिया है तथा पाइप लगाकर मेरी कच्ची दिवार गिरा दी है। जिलाधिकारी ने एसएचओ पूरा कलन्दर को मौकें पर जाकर निराकरण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जनता कि शिकायतों को सुनने के साथ उसे अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये कि इसका निस्तारण शीघ्र करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त ने उपस्थित पंजिका चेक किया जिसमें 15 अधिकारी अनुपस्थित मिलें। उप निदेशक कृषि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम व द्वितीय, उप संचालक बदोबस्त अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर आयुक्त, सचिव विकास प्राधिाकरण, जिला उद्यान अधिकारी, महा प्रबन्धक उद्योग, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्थान पर उनके नगर शिक्षा अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित थे।