-अस्पताल आए मरीजों से सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ डॉ संजय जैन को देखते ही अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी का मच गई।
सीएमओ ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों तथा उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के पंजीकरण केंद्र पर मरीजों की भारी भीड़ देख उन्होंने एक अतिरिक्त पंजीकरण काउंटर खोले जाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने पंजीकरण केंद्र, दवा केंद्र, डेंगू वार्ड, जनरल वार्ड, ओपीडी आकस्मिक वार्ड आदि को देखा।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों से पूछा कि किसी प्रकार की सुविधा के लिए शुल्क की मांग की जाती है। जिस पर मरीजों ने बताया कि किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया गया और दवा भी अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने जनरल वार्ड में जाकर डॉक्टरों और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ तनुज कुमार चौधरी को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल प्राथमिकता से की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें ताकि तीमारदार बाहर से दवा लाने के लिए मजबूर न हों।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षक से कहा कि पर्चा पंजीयन का एक काउंटर और बढ़ाया जाए ताकि आने वाले मरीजों को समस्या न हो जिससे भीड़ से भी निजात मिलेगी। एक्सरे की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है। डॉक्टरों का उपस्थित पंजिका द्वितीय तल स्थित कार्यालय में होने पर उन्होंने कहा कि पंजिका नीचे होनी चाहिए, जिससे डॉक्टर अथवा स्वास्थ्य कर्मी अपनी हाजिरी लगाकर अपने काम को संभाले।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।