-मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए ऊषा रावत भाजपा से हैं दावेदार
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां जहां राजनीतिक दलों में तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा में संभावित उम्मीदवारों की चहल कदमी बढ़ती जा रही है।
इस क्रम में मिल्कीपुर से भाजपा की प्रमुख दावेदार राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष उषा रावत ने अयोध्या सर्किट हाउस पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।
उषा रावत मिल्कीपुर के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रही है और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करा रही है।