-
संतो ने कारसेवकों के स्मारक निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
-
अयोध्या प्रेस क्लब के लिए धन आवंटित, शीघ्र होगा शिलान्यास
अयोध्या। भगवान राम के 14 वर्ष वनवास के बाद वापस अयोध्या लौटने पर मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर अयोध्या की दीपावली को पूरी दुनिया में चर्चित करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान राम नगरी के संतों ने सीएम योगी से मुलाकात की। उन्हें सुग्रीव किला के वयोवृद्ध संत जगतगुरु पुरुषोत्तमाचार्य के खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सुग्रीव किला जाकर जगतगुरु पुरुषोत्तमाचार्य से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा । इस दौरान जगतगुरु पुरुषोत्तमाचार्य ने राम मंदिर को लेकर भी चर्चा की । करीब 20 मिनट तक वार्ता के दौरान जगतगुरु पुरुषोत्तमाचार्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सन 90 के राम मंदिर आंदोलन याद दिलाते हुए 2 नवंबर 1990 में अयोध्या में हुए गोली कांड के दौरान मारे गए कारसेवकों की स्मृति में शहीद कारसेवक स्मारक बनवाने संबंधी एक मांग पत्र भी सौंपा।
जगतगुरु पुरुषोत्तमाचार्य ने बताया कि इस मांग पत्र के संबंध में सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और उन्होंने इस विषय पर कार्य करने की बात भी कही है । हमारी मांग है अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम भक्तों की स्मृति में एक स्मारक का निर्माण कराया जाना चाहिए । इसी विषय को लेकर हमने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है । वहीं सरयू तट के किनारे पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने अयोध्या में प्रेस क्लब की मांग स्वीकार करते हुए धन आवंटित करने की जानकारी दी । सीएम ने कहा कि अयोध्या में प्रेस क्लब के निर्माण के लिए धन आवंटन हो चुका है। जल्दी ही इस योजना का स्वयं शिलान्यास करूंगा । सीएम द्वारा प्रेस क्लब को लेकर की गई घोषणा के बाद अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।