गोसाईगंज। गोसाईगंज नगर के बस स्टैंड के पीछे छुटकून सिंह के हाते में शनिवार रात 7 बजे के करीब एक कबाड़ी की दुकान में जलता पटाखा गिरने से आग लग गई जिसे पड़ोसियों ने पानी लाकर आग पर काबू पाया। कबाड़ी की दुकान में करीब 40 हजार का नुकसान हुआ।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात अचानक जलता पटाखा खुली कबाड़ के गोदाम में आकर गिरा जिससे उसमें रखे कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोसियों ने गोसाईगंज पुलिस को आग की सूचना दी।थाना प्रभारी सुरेश पांडे ने फायर ब्रिगेड पानी के टैंकर वाले को दूरभाष पर सूचना दी। आग को बुझाने में गोसाईगंज पुलिस व मोहल्ले वासियों की मदद व घरो में लगे टुल्लू सप्लाई से लोगों ने पाइप व बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया आग ने विकराल रूप ले लिया उसमें प्लास्टिक पाइप प्लास्टिक कुर्सी गत्ते दफ्ती आदि जलन सील सामानों में आग लगी हुई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडे ने बताया की बस स्टैंड पर ओम प्रकाश सिंह पुत्र स्वरू छोटकुन सिंह के हाते में कई सालों से शोहराब मियां ने कबाड़ की दुकान खोल रखा था। आग पर समय रहते काबू पाने से आसपास लोगो के मकान व सामान जलने से बच गया। ऊपर वाले की कृपा से एक बड़ा हादसा होने से बचा।
Check Also
मंगेश यादव एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
-18 सितंबर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में थाने का घेराव करेगी कांग्रेस अयोध्या। प्रदेश में …