in

ठगी में चित्रकूट निवासी पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

अयोध्या। सोने-चांदी और मोती के नाम पर ठगी करने वाले चित्रकूट निवासी पति-पत्नी समेत तीन को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों एक ही परिवार के हैं। इनके पास से पुलिस ने मोतियों की दो नकली माला तथा बीकापुर निवासी नर्सरी संचालक ठगी गई रकम में से 1 लाख 25 हजार रुपये और तमंचा कारतूस बरामद किया है।

सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी पुलिस ने रेलवे स्टेशन मोर्चरी रोड से महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता चित्रकूट जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवरामपुर करवी निवासी कालिया, गुड़िया और रवि बताया है। इनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपये नकद व दो नकली मोती की माला, एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला है।

कालिया के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ है, जिसके चलते उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह ने जनवरी माह में बस स्टेशन के पास बीकापुर निवासी नर्सरी संचालक से 3 लाख रुपये की ठगी की थी। तीनों का पुलिस ने दर्ज केस में चालान किया है।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कृषि विवि में मंत्री का औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिशील : डा. ममता पाण्डेय