फैजाबाद। भारत की एकता और अखण्डता के नायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयन्ती के अवसर पर सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर भारत की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया और इस अवसर पर दौड़ लगाई।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एम०बी० ने किया।
‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन सहादतगंज हनुमानगढ़ी चैराहे से लेकर सहादतगंज बाईपास तक किया गया।इस अवसर पर सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एम०बी०ने बच्चों को सरदार पटेल के बारे में बताते हुये कहा कि आज हमारा देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है।इसका श्रेय हमारे देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है। इस अवसर पर सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल के बच्चों के साथ प्रशानिक अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता,शिक्षक रंजीत श्रीवास्तव, राम सागर,मिथलेश अरोड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Check Also
पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल्कीपुर। खण्डासा …