फैजाबाद। यूपी फूड एंड सिविल सप्लाईज इंस्पेक्टर ऑफिसर एसोसिएशन ने सोमवार से संगठन की लंबित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस संबंध में संगठन के मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया की खाद एवं रसद विभाग में व्याप्त समस्याओं‚ संसाधन‚ अतार्किक की खरीद नीति समेत कार्मिकों के उत्पीड़नत्मक कार्रवाई तथा वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर संघ द्वारा प्रत्येक स्तर पर मुख्यमंत्री विभाग के मंत्री समेत अन्य अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की गई है श्री सिंह ने बताया कि संगठन के प्रमुख मांगो में विभिन्न जनपदों में क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों विपणन निरीक्षक को मनमाने ढंग से किया जा रहे स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाया जाना‚ अधिकारी का पद राजपत्रित घोषित किया जाना‚ हाइब्रिड धान की रिकवरी 67ः से घटाकर 60 से 62प्रतिशत किया जाना के अलावां भंडारण के लिए लॉक एंड की अव्यवहारिक व्यवस्था को समाप्त किया जाना के अलावा अन्य मूलभूत मांगे शामिल हैं जिनका निराकरण ना होने की स्थिति में संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्याय ए पी सिंह उपाध्य डीपी सिंह अतुल सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल संगठन मंत्री निरंकार सिंह जिला अध्यक्ष फैजाबाद महेश आनंद पांडे सुल्तानपुर मुबाशिर हुसैन अमेठी आशुतोष सिंह अंबेडकरनगर योगेश सिंह बाराबंकी राजीव कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में यूपी फूड एंड सिविल सप्लाईज इंस्पेक्टर्स ऑफिसर्स एसोसिएशन फैजाबाद संभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.