in ,

सीडीओ ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

-सीएचसी मसौधा पर बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

अयोध्या। पल्स पोलियों अभियान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने रविवार को सीएचसी मसौधा पर बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील की कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो खुराक जरुर पिलाएं जिससे उनके बच्चे स्वस्थ्य और मजबूत बन सके।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जनपद में कुल 1271 बूथ बनाए गए हैं जंहा पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि किसी कारण से जो बच्चा बूथ पर पोलियो की खुराक नही ले सका है स्वास्थ्य विभाग की टीम कल से घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएगी और सभी जनपदवासी अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर जनपद को पोलियो मुक्त रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिलीप सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी डा. सईद अहमद, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाव राजेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक डाव आशुतोष श्रीवास्तव, रीजनल कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ नीरज मिश्र, डीएमसी यूनिसेफ हवलदार सिंह, वीसीसीएम कौशलेंद्र सिंह, सहित सीएचसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुण्यतिथि पर याद किये गये ग्रामीण पत्रकारों के मसीहा बाबू बालेश्वर लाल

गन्ना किसानों की समस्याओं का हर हाल में कराएंगे निराकरण : हरदयाल