-बच्चों ने लगाई कैरियर परक प्रदर्शनी
मिल्कीपुर। राजकीय हाई स्कूल गढ़ा शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर में पंख पोर्टल के माध्यम से कैरियर मेला 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कैरियर परक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रमों का चयन करना चाहिए। जो बच्चे जिस विभाग में जाना चाहते हैं। उन्हें उसके संदर्भ में जानकारी रखकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर सफलता मिलेगी।
वहीं महिला सब इंस्पेक्टर सोनाली गुप्ता ने छात्र छात्राओं को बताया कि पुलिस में सिपाही के लिए इंटर पास करनी होगी उसके बाद सब इंस्पेक्टर के लिए स्नातक पास करना होगा इसके पश्चात आप विभाग की भर्ती परीक्षाओं को पास कर सिपाही व दरोगा बन देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकीय हाई स्कूल गढ़ा के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्रालय द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के अंतर्गत पंख पोर्टल के माध्यम से आयोजित कैरियर मेले में विद्यालय के छात्राओ अनामिका मिश्रा, मोहिनी, उजाला, अंशिका, मीनाक्षी, काजल, रागिनी, गुंजन, प्रीती, भारती आदि द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार से अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रमों के चयन कर आगे बढ़ सकते है।
छात्राओ ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला नोडल अधिकारी बसंत कुमार व कुसुम लता विद्यालय की नोडल जया सिंह,एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह, डीआईओएस डॉक्टर पवन कुमार तिवारी,राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ यादव,शिक्षक उपेन्द्र पाण्डेय, कलीम अख्तर, रीतू यादव,जितेंद्र यादव, बन्दना यादव, मंजू यादव, सलीमुन्निशा सहित छात्र छात्रायें व गणमान्य मौजूद रहे।