अयोध्र्या। कई बार विधायक व मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद का 73वाॅं जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इनायतनगर स्थित पाॅंच नम्बर ट्यूबबेल पर श्री प्रसाद के दीर्घायु होने के लिये सपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा सुन्दरकाण्ड, हवन किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री प्रसाद संघर्ष व मेहनत के बल पर कई बार विधायक व मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री प्रसाद की पत्नी सोना देवी ने बुकें भेंट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में संघर्ष कर श्री प्रसाद बड़े पदों पर रहे। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि श्री प्रसाद सपा की सरकारों में कई बार मंत्री रहे और पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य कराये जिसे प्रदेश की जनता आज भी याद करती है। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मौजूद सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने बहुत सम्मान दिया है। इसके लिये वे आजीवन भर पार्टी के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है और विपक्ष को धमका रही है। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि बड़े आन्दोलन व संघर्ष के लिये तैयार रहें। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समारोह आयोजित कर पूर्व मंत्री श्री प्रसाद का जन्मदिन 11 किलो का केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री प्रसाद को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुकें भेंटकर व माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष डाॅ0 वेद प्रकाश यादव व संचालन पूर्व प्रमुख कमलासन पाण्डेय ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि श्री प्रसाद को दूरभाष पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चैधरी व विधान परिषद के नेता विरोधी दल अहमद हसन ने जन्मदिन की बधाई। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा नेता छेदी सिंह, छोटेलाल यादव, डा0 माखनलाल यादव, अमित प्रसाद, इन्द्रपाल यादव, मदन यादव, छोटेलाल यादव, अमजद अली, डा0 राम सागर यादव, पृथ्वीराज यादव, धीरेन्द्र यादव, आदि मौजूद थे। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महासचिव चन्द्रभान यादव व अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओपी पासवान और अन्य पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सहादतगंज स्थित आवास पर जाकर बुकें भेंटकर श्री प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी।
केक काटकर मना सपा राष्ट्रीय महासचिव का 73वां जन्मदिन
17