The news is by your side.

मिल्कीपुरः ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

फैजाबाद–रायबरेली मार्ग पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे बने हादसे का सबब

दुर्घटना के बाद पलटी ट्रक

मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के पांच नंबर चौराहे के पास सड़क के गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा जिसको रौंदती हुई तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि बाइक पर सवार युवक के दो अन्य साथी बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने 22 वर्षीय युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए युवक के छोटे भाई की तहरीर पर ट्रक चालक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा कायम कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित पांच नंबर चौराहे के पास फैजाबाद रायबरेली मुख्य मार्ग में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए हादसे का सबब बन गए हैं। रविवार को प्रातः करीब साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के ही गशद्दीपुर निवासी बिहारी लाल यादव का 22 वर्षीय बेटा रामप्रवेश यादव उर्फ डिल्लू जो कि अपने ननिहाल छत्ता का पुरवा में रहता था। अपनी बाइक यूपी 42 एपी 9370 से अपनी दो अन्य साथियों के साथ शटरिंग का काम करने के लिए मिल्कीपुर की ओर जा रहा था। वह अपने ननिहाल से बमुश्किल 1 किलोमीटर आगे पहुंचा ही था कि सड़क पर गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई जिससे युवक रामप्रवेश तो सड़क पर जा गिरा जबकि बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी युवक सड़क के किनारे पटरी पर जा गिरे। इतने में कुमारगंज की ओर से फैजाबाद की तरफ से तेज रफ्तार चना लदा ट्रक संख्या यूपी78 सी एन 5845 युवक के सिर को रौंदता हुआ आगे चला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागना चाहा कि सड़क पर लगने वाली मोरंग मंडी के पास ओवरलोड मोरंग लाद कर खड़े ट्रकों के बीच चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक मेन रोड पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचायत नामा कराने के उपरांत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में युवक के छोटे भाई प्रिंस यादव ने मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने ट्रक उपरोक्त के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 304 ए, 427 एवं 333 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी दिलीप रावत एवं विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.