The news is by your side.

नक्सली हमले में शहीद वीर सैनिकों की स्मृति में किया रक्तदान

अयोध्या। गढ़ चिरौली में हुए नक्सली हमले में शहीद वीर सैनिकों की स्मृति में श्रद्धाजंलि समारोह व एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मेजर ध्यानचन्द खेल उत्थान समिति के बैनर तले जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें भारत सरकार से शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपये सहायता राशि व एक सम्मानित सरकारी नौकरी के साथ-साथ नक्सलियों पर कठोर कार्यवाही की माॅंग की गयी। उपस्थित लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया और नम आॅंखों के साथ 15 लोगों ने रक्तदान के लिये पंजीकरण कराया जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मेजर ध्यानचन्द रक्त सहायता कोष के संस्थापक आकाश गुप्त ने कहा कि सरहद पर भारतीय सैनिकों के चलते हम सुरक्षित रहते हैं और वे लोग वहाॅं पर हम लोगों के लिये खून बहाकर देश को सुरक्षित रखते हैं। उन्हीं से प्रेरित होकर हम लोग भी रक्तदान कर रहे हैं जिससे गरीब लाचार, वेबस व मजबूर लोग रक्त के अभाव में दम न तोड़ें। संयोजक युवा समाजसेवी प्रशान्त कीर्ति गुप्ता ने कहा कि खून का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता, लिहाजा प्रत्येक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से चार लोगों को जीवनदान मिलता है। जरूरतमन्द लोग संगठन से सम्पर्क करके निःशुल्क रक्त प्राप्त कर मानवहित में उसका उपयोग कर सकते हैं।
महासचिव विजय वर्मा ने कहा कि व्यक्ति एक बार में जितना ब्लड डोनेट करता है उसकी भरपाई मात्र 21 दिनों के अन्दर हो जाती है। लिहाजा महिलाओं व युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान करने वालों में समाजसेवी आलोक सिंह, ठेकेदार राहुल सिंह, मोहिनी जायसवाल, रवि गुप्ता, शुभम गुप्ता, स्वर्णलता शुक्ला, कविता मौर्या, अतुल कुमार, रोहित जायसवाल, विशाल गुप्ता, विजय वर्मा शामिल थे। जिसे सम्पन्न कराने में ममता खत्री का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.