जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं ने की बैठक
अयोध्या। राजकीय इंटर कालेज में होने वाली केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की विशाल जनसभा को लेकर भाजपा कार्यालय में महानगर व जिला अयोध्या की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम को लेकर बैठक में मण्डलवार समीक्षा हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण होने के विषय में अवगत कराया गया। जनसभा में 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पूरा करने की जानकारी दी गयी।
भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि जनसभा के दौरान विकास की 6 परियोंजनाआें की आधारशिला रखी जायेगी। विकास के इन योजनाओं के अस्तित्व में आने से यहां पयर्टन का विकास होगा। पयर्टन के विकसित होने से रोजगार सृजन होगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या जिले के विकास को लेकर यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। जिसकी साक्षी आम जनता बने इसका प्रयास किया जा रहा है। विकास के पथ पर प्रदेश काफी तेजी से अग्रसर हो रहा है।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि अयोध्या रिंग रोड़ करीब 56 किलोमीटर का फोर लेन होगा। यह ढेमवाघाट से शुरु होकर मसौधा राणीसती मंदिर होते हुए अयोध्या पुल, कटरा, नवाबगंज से पुनः ढेमवाघाट पहुंचेगी। रिंग रोड के बन जाने से लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, गोण्डा, बहराइच पहुंचना काफी आसान हो जायेगा। धार्मिक आयोजनों के दौरान अयोध्या की जनता को सड़क डायवर्जन का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, आदित्य मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राममोहन भारती, रमेश सिंह, शैलेन्द्र मोहन मिश्रा छोटे, परमानंद मिश्रा, विद्याकांत द्विवेदी, ओम प्रकाश सिंह, रामधीरज पाण्डेय, शैलेन्दर कोरी, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, दिवाकर सिंह, तिलकराम मौर्या, नीरज दीक्षित, राजेश सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, बब्लू मिश्रा मौजूद रहे।