अयोध्या। देश व प्रदेश की सरकार जुमलेबाजी और अफवाहें फैलाने में माहिर है। यह बातें समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने अयोध्या विधान सभा के समैसा, शिवदासपुर, जनौरा, ऐमीआलापुर, गद्दौपुर, रहीमपुर दुगवा, रामपुर सर्धा में ताबड़तोड़ सभायें कर कहीं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के गठबन्धन से प्रदेश की जनता में खुशी और उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग झूठ बोलकर देश की भोली-भाली जनता को प्रतिदिन बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस देश के संविधान व इतिहास को बदलना चाहती है लेकिन भाजपा और आरएसएस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि अयोध्या विधानसभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू व टीम के लीडर गोपीनाथ वर्मा, भवानीफेर, सुनील कुमार कोरी, रक्षाराम यादव, रामलौट वर्मा, रामसजन गुप्ता, शमशेर यादव, चन्द्रभान, मोहम्मद जमील, मुकेश वर्मा, सुनील कनौजिया, मोहम्मद सगीर, ओम प्रकाश कोरी, अनूप यादव, रामसूरत वर्मा, रामशंकर पाण्डेय, जानकी प्रसाद वर्मा, फागूलाल गुप्ता, लल्लन पाण्डेय, राम निहोर शर्मा, एजाज अहमद, जगन्नाथ वर्मा, नियाज अहमद, तेज बहादुर, बाबूराम कनौजिया, सन्टी तिवारी, अनिल कुमार कोरी, रामजी वर्मा, सियाराम वनराजा, प्रमोद वर्मा, देवी प्रसाद प्रजापति, सुनील पाण्डेय, चन्द्रभान वर्मा, अब्दुल हमीद आदि श्री पाण्डेय के साथ विभिन्न गॉंवों में आयोजित सभाओं में शामिल थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सभाओं में फोल्डर वितरित हुआ।
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …