in

मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा देश का माहौल खराब करना चाह रही भाजपा : तेजनारायण

समारोह पूर्वक सम्मानित किये गये छात्रनेता आभाष कृष्ण कान्हा व शशांक पाण्डेय

अयोध्या। भाजपा और आरएसएस के लोग आगामी लोकसभा के चुनाव में मन्दिर-मस्जिद के मुद्दे को उठाकर देश का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। उक्त बातें बातें साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभाष कृष्ण यादव व महामंत्री शशांक पाण्डेय के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने देश व प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है केवल मन्दिर और मस्जिद के मुद्दे को गरम करके हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़ाकर पुनः सत्ता हथियाना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता 2019 में भाजपा को मुॅंहतोड़ जवाब देगी। समारोह को सम्बोधित करते सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों की ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है। वहीं आभाष कृष्ण यादव कान्हा व शशांक पाण्डेय ने अपने स्वागत व सम्मान के लिये आयोजकों का आभार व्यक्त किया। दोनों ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं के लिये व पार्टी के लिये हमेशा संघर्ष करेंगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बहुजन छात्र दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार आजाद व संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे बहुजन छात्र दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार आजाद व डा0 अहमद अली का शाल ओढ़ाकर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन और सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने स्वागत किया। समारोह को सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, सपा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य छेदी सिंह, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली, भदरसा के चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद, डा0 तैय्यब, डा0 वेद प्रकाश यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, पार्षद दल नेता विशाल पाल, राम प्रसाद वर्मा, जगमोहन सिंह, दान बहादुर सिंह, श्रीचन्द यादव, मोहम्मद असलम, मनोज जायसवाल, इन्द्रपाल यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, तुलसीराम यादव, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, ईशा कुरैशी, शाहबाज खान लकी, शानू खान, इमरान हासमी, कनिक राम यादव, सुहेल आलम आदि मौजूद थे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की व्यूह रचना

फंदे से लटककर शिक्षिका ने की आत्महत्या