पुलिस ने मौके से बरामद किया टूटा मोबाइल फोन
शाहगंज-अयोध्या। इनायनतगर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार निवासिनी 32 वर्षीय शिक्षिका ने घर के अन्दर रविवार को लगभग 2 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर इनायतनगर थाना व शाहगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे शिक्षिका का टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राथमिक विद्यालय असकरनपुर में बीते चार साल से सहायक अध्यापिका पद पर तैनात 32वर्षीय सुनीता गुप्ता पुत्री मिश्री लाल गुप्ता अपने माता-पिता के साथ शाहगंज बाजार स्थित घर में रहती थी। उसका भाई घर से 200 मीटर की दूरी पर निर्मित दूसरे मकान में परिवार सहित रहता था। रविवार को शिक्षिका सुनीता गुप्ता घर में अकेली थी उसके पिता फैजाबाद शहर गये थे तथा माता
कहीं और गयी थीं। लोगों का कहना है कि दोपहर लगभग 2 बजे सुनीता टीवी देख रही थी और अपने मोबाइल फोन से किसी से बात भी कर रही थी। सुनीता की बड़ी बहन जिला विवाह लखनऊ में हुआ है वह भी शिक्षिका है। 2 बजे के बाद बड़ी बहन सुनीता को जब फोन किया तो कोई जबाब नहीं मिला। बड़ी बहन ने बाजार के ही पड़ोसी युवक अमित को फोन मिलाया और उससे कहा कि सुनीता के फोन से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है जाकर देखो। अमित जब सुनीता के घर पहुंचा तो छत के चुल्ले से लटकता शव उसे दिखाई पड़ा। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी
दी लोगों ने थाना और चौकी पुलिस को फोन पर बताया कि सुनीता का शव फंदे से लटक रहा है।
गौरतलब है कि शिक्षिका सुनीता गुप्ता का विवाह सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम कपासी के युवक वैष्णव पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता से तय हो गया था और 2 मार्च को राजपूत मैरिज लॉन फैजाबाद में पाणिग्रहण समारोह होना था। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को उतरवाया और सुनीता के माता पिता को सूचित किया। माता पिता के आने के बाद शव का पंचनामा कराकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।