अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पूरी तरह निरंकुश हो गई है। सभी संवैधानिक मूल्यों को ताख पर रख कर जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा की धारा 370 भारत और कश्मीर के बीच एक पुल है। इसे खत्म करना असंवैधानिक है, इससे कश्मीर के हालात और बिगड़ेंगे। माकपा परसों सात अगस्त को पूरे देश मे कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगी।
भाजपा सरकार हो गयी है निरंकुश: सत्यभान सिंह
15