भाजपा व आरएसएस बिगाड़ रहा अयोध्या-फैजाबाद का अमन चैन : पवन पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। भाजपा व आरएसएस अयोध्या-फैजाबाद के अमन चैन को बिगाड़ रही है। हिन्दू-मुस्लिम की एकता को खण्डित करने का काम कर रही है व देश का सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। यह आरोप पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने लगाये। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय जिलाधिकारी कार्यालय में सपा प्रतिनिधि मण्डल के साथ पहुॅंचकर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार पाठक की गैर मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मदन चन्द्र दूबे व सिटी मजिस्ट्रेट डॉ0 वैभव शर्मा को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि अयोध्या-फैजाबाद गंगा जमुनी संस्कृति की धरती है। यहॉं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों आध्यात्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम परम्परागत रूप से होते रहते हैं जो हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि विगत दिनों संघ समर्थित संगठनों ने अयोध्या में विभिन्न प्रकार के आयोजन करके हमारी व्यापारिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवाओं को भारी नुकसान पहुॅंचाया है जिससे फैजाबाद की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। बाजारों में महंगाई बढ़ गयी है और सभी व्यवस्थायें बाधित हो गयी हैं। लोगों के दिल और दिमाग में दहशत व डर मडरा रहा है। भाजपा व आरएसएस के लोगों ने अयोध्या-फैजाबाद जो कि अमन चैन व भाईचारे का शहर है उसे बारूद के ढेर पर रख दिया गया है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दोनों अधिकारियों को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राष्ट्रपति से यह मॉंग की गयी है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का निर्देशित किया जाय कि अयोध्या में धर्म के नाम पर सौहार्द व माहौल न बिगाड़ा जाय और किसी भी आयोजन में अयोध्या-फैजाबाद के स्कूल, कालेज, अस्पताल या अन्य जन सुविधा केन्द्र प्रभाव मुक्त रखे जायें व स्थानीय बाजार, शिक्षा व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाय आदि मॉंगों को रखा गया। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, मोहम्मद असलम, हामिद जाफर मीसम, सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, पार्षद दल नेता विशाल पाल, छोटेलाल यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, वसी हैदर गुड्डू, सनी यादव, चौधरी बलराम यादव, पार्षद औरंगजेब खान, अर्जुन यादव सोमू, देवेश सिंह मिक्की, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद वकार व ओपी पासवान, रक्षाराम यादव, शाहबाज खान लकी, शमशेर यादव, मंजीत यादव, योगेश श्रीवास्तव, राहुल यादव पिन्टू, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, महन्त अनिल मिश्रा, सौरभ सिंह यादव, सुजीत शर्मा, नीरज तिवारी, सुनील यादव, सन्टी तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya