बीकापुर। बाइक सवार दो टप्पेबाज ने एक मजदूर को 100000 रूपये की लालच देकर बैंक से निकाले 8000 रूपये लेकर कोछा बाजार से फुर्र हो गये। पीड़ित गोकरन पुत्र राममिलन निवासी सफीपुर मठिया बीकापुर कोतवाली में आकर कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सफीपुर मजरे मठिया गांव निवासी गोकरन पुत्र राममिलन यादव ने बताया कि 2 साल पूर्व अपनी पुत्री की शादी के समय रिश्तेदार से 8000 उधार लिया था उधारी रुपए देने के लिए 4 दिसंबर को बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा कोछा जाकर अपने खाते से 8000 रूपये लेने के लिए बैंक में मौजूद अज्ञात व्यक्ति से निकासी पर्ची भरवा कर काउंटर से 2 घंटे बाद 8000 रूपया लेकर बैंक से बाहर जैसे निकला 50 मीटर दूरी पर एक बंद गुमटी के पास उक्त अज्ञात व्यक्ति गोकरन यादव बुलाकर कहा 8000 मुझे दे दो आपको 100000 की गड्डी रुमाल में बांधकर देने की बात कही तो गोकरन लालच में आकर अपने खाते से निकाली धन राशि 8000 उस व्यक्ति को थमा दिया जिसके बदले में रुमाल में बंधी गड्डी थमाते हुए का इसे घर ले जाकर खोलना घर पहुंचने पर गोकरन ने गड्डी वाली रुमाल खोला तो कागज के टुकड़े ही हाथ लगे यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हक्का-बक्का हो कर अपने साथ हुई ठगी की बात अपने खास लोगों के बीच में जाकर कहीं वहीं दूसरी तरफ बाइक पर सवार 2 टप्पेबाज रुपए लेकर फुर्र हो गये।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …