रूदौली। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के उधरौरा गाँव के निकट रौनाही तटबंध पर एक बाइक सवार की खड़ी ट्राली के पीछे से टकरा जाने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भेलसर से अपने गाँव चक्का लौट रहा शिवलाल पुत्र दुखीराम (40)भेलसर से बाईक चलाकर अपने घर वापस जा रहा था।तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गया।ग्रामीणों ने गम्भीर अवस्था में शिवलाल को सीएचसी रूदौली पहुँचाया जहाँ चिकित्सक ने हालत बिगड़ती देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।आज उचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ गयी और जख्मों की ताब न लाकर शिवलाल ने दम तोड़ दिया।जिसकी मौत की पुष्टि उसके भाई जगलाल ने की है। चैकी इंचार्ज शुजागंज राजेश कुमार मिश्रा ने इस सम्बन्ध में बताया कि घटना की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …