-232 ग्राम स्मैक व 1.13 लाख नकद बरामद
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 232 ग्राम स्मैक व 1.13 लाख नकद बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप सिह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम चाँदपुर से समय करीब 18.05 बजे अभिषेक उपाध्याय निवसी चाँदपुर कोतवली बीकापुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके पास से 232 ग्राम स्मैक व एक लाख 12 हजार 730 रूपये नकद तथा 3 घडी व 4 मोबाइल बरामद किया है। उन्होने बताया कि अभिषेक उपाध्याय स्मैक लाकर अपने साथियो के मदद से पुडिया बनाकर बेचता था। लोगो के पास पैसा न होने पर उनके मोबाइल फोन, घडिया आदि गिरवी रखकर नशे की पुड़िया देता था। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियो की जानकारी दी है। जिनकी तलाश शुरू कराई गई है।
सीओ ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत करवा चालान किया गया है। इसके खिलाफ पुलिस में कुल तीन मुकदमें दर्ज मिले हैं।